नैनीताल:मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
July 21, 2022
•
345 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ की ओर से एसबीआई मिनी चिल्डन फुटबॉल प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू हो गई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक रविशंकर सिन्हा रहे। उन्होने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चें प्रतिभाग कर रहे है। डीएसए मैदान में पहला मैच बीएसएसवी ब्लू और एनडी सैनिक हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें बीएसएसी ब्लू ने सैनिक हॉस्टल को 4-0 के अंतर से हराया। दूसरा मैच सनवाल स्कूल सीआरएसटी कंबाइंड के मध्य खेला गया। जिसमें सनवाल स्कूल ने सीआरएसटी कंबाइंड को 1-0 के अंतर से हराया। तीसरा मैच सेंट जोसेफ और एलआईएस भीमताल के मध्य खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ की टीम ने लेक इंटर नेशनल भीमराव को 7-0 के अंतर से हराया। मैच में रैफरी विजय बहुगुणा, धीरज पांडे, धर्मेद्र गंगोला व गोपाल गैड़ा रहे ।इस दौरान डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, पूर्व महासचिव अजय साह, फुटबॉल सचिव मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!