लोंगव्यू स्कूल और सैन्य जोसफ़ ने किया सेमीफ़ाइनल में प्रवेश
August 09, 2023
•
487 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल प्रतियोगिता के नौवें दिन दो क्वार्टर फाइनल खेले गए ।पहला क्वार्टर फाइनल बी एस एस वी ए तथा लौंग व्यू स्कूल के मध्य खेला गया । निर्धारित समय तक दोनो टीमें 1-1, से बराबर रही ।मैच का फैसला ट्राई बेकर से हुआ तथा अंतिम स्कोर 4-3 से लौंग व्यू स्कूल ने जीता ।। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी विपिन खुल्बे , आदि ,अर्जुन सुनील ,भगवत , अहम भूमिका निभाई ।
। दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट जोसेफ कॉलेज तथा सेंट स्टीफंस के मध्य खेला गया जिसे सेंट जोसेफ कॉलेज ने 7-0 से जीता । मध्यांतर तक सेंट जोसेफ 4-0 से आगे रही । कल तीसरा क्वार्टर फाइनल लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य 5 बजे से खेला जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!