नैनीताल के पास चारखेत के जंगलों में लगी भयंकर आग
April 14, 2021
•
758 views
सामान्य
उत्तराखंड: गणेश चन्द्र कांडपाल :
नैनीताल से 7 किलोमीटर दूर चारखेत से सटे जंगल में आज आग लग गयी। आग लगने से चारखेत के वासियों में हडकंप मच गया । गांववासियों ने इसकी सूचना वन विभाग और नैनीताल के अग्निशमन विभाग के अघिकारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही चारखेत के वासियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया था। आग बुझाने में ग्रामीण मुकेश कुमार, रजत ऋषभ, पवन एवं विनय और वन विभाग अग्निशमन सचल दल के हरीश आर्य, हितेश कुमार, धन राम आर्य, रोहित पांडे और नारायण सिंह शामिल रहे। नैनीताल अग्निशमन विभाग के कर्मचारी संदीप सिंह गौरव सिंह, भोपाल मेहता और मोहन सिंह भी आग बुझाने कार्य में लगे रहे। आग लगने से सड़क मार्ग में पत्थर गिरने लगे जिससे आते जाते वाहनों में पत्थर गिरने का भय बना रहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!