सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्राओं ने तल्लीताल पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी
August 13, 2024
•
466 views
जनहित
उत्तराखंड: रक्षाबंधन के अवसर पर नैनीताल के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के इंट्रेक्ट क्लब की छात्राओं ने तल्लीताल पुलिस थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी। इस अवसर पर थाना प्रभारी एसओ रमेश बोहरा ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्पलाइन, और महिला सेफ्टी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने पुलिसकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने समाज और देश की सुरक्षा के प्रति जो कर्तव्यनिष्ठा दिखाई है, उसे राखी बाँधकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और देश की उन्नति और शांति की कामना की।
छात्राओं ने खुद द्वारा बनाई गई राखियां पुलिसकर्मियों को बाँधी और कहा कि पुलिसकर्मी उनके लिए एक भाई की तरह हैं, जो दिन-रात उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर शिबा, भावना बिष्ट, अनुभा जोशी, संदीप नेगी और कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!