2022 में आयेगी कांग्रेस की सरकार :मनमोहन कनवाल
January 24, 2021
•
706 views
धर्म
उत्तराखंड: भीमताल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल ने ब्लाक के अधौड़ा व बजून गांव का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बजून से कुण गावँ के लिए कट रही सड़क से गांववासियों को हो रही परेशानी की जानकारी दी। गांव वासियों ने कहा कि सड़क काटने वाले ठेकेदार ने सड़क का मलवा डंपिंग जोन में डालने के बजाए जंगलों में डाल दिया है जिससे अधौड़ा रोड बंद होने की कगार पर आ गयी है। बताया कि ऊपर से मिट्टी पत्थर डालने से अब तक आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने ठेकेदार की मनमानी रोकने की मांग की है। ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है गैस सब्सिडी बंद कर दी और डीजल पैट्रोल की मार जनता को दे रही है। श्री कनवाल ने ग्रामीणों से कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब नौकरी का संकट नहीं था और महंगाई भी इतनी नहीं थी ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल ने ग्रामीणों से कहा कि 2022 में राज्य में कांग्रेस की सरकार आ रही है उनकी जो भी मांग है उसको पूरा किया जाएगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमा मेहरा,पूर्व प्रधान दिवान सिंह,कमलेश पांडे, गोविंद सिंह राणा,विक्रम कनवाल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!