रामलीला मैदान मल्लीताल में लगनेवाली सब्ज़ी मंडी रजा क्लब ग्राउंड में लगेगी
June 23, 2022
•
495 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल से शहर को कुमाऊनी शैली में परिवर्तित किया जा रहा है। जिससे पर्यटक भी बेहद प्रभावित हो रहें है। वही अब नगर की मल्लीताल स्थित रामलीला स्टेज सब्जी मंडी में भी सौंदर्यीकरण कार्य शुरु किया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन ने बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बता दें कि मल्लीताल स्थित रामलीला स्टेज के मुख्य मंच के सामने वाले हिस्से का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस स्थान के सौंदर्यीकरण कार्य तक सब्जी मंडी रजा क्लब के ग्राउंड में लगाया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने आढ़तियों व सब्जी विक्रेताओं की सूची भी बनाई है। बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने मल्लीताल सब्जी मंडी व रजा क्लब का निरीक्षण कर रजा क्लब व रामलीला ग्राउंड में रखे गए टेंट के सामान को तुरंत हटाने व ग्राउंड के पास इकट्ठा गन्दगी को हटाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मल्लीताल व्यापारियों से वार्ता की इस बीच व्यापारी नेताओं ने रजा क्लब से बेकरी की तरफ जा रही सीवर लाइन के खराब होने व रजा क्लब ग्राउंड में बारिश के पानी भरने की समस्या से एसडीएम प्रतीक जैन को अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने बताया कि सीवर लाइन ठीक करने के लिए जल संस्थान को 10 लाख रुपए दे दिए हैं। जिसका काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।वही पानी जमा होने की समस्या का भी समाधान करवा दिया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि रजा क्लब में मंडी लगाने के उचित प्रबंध कर दुकानें आवंटित की जाएं वही अंडा मार्केट में क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक करने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से कहा ।
इस दौरान प्रभारी टीएस सुनील खोलिया , दीपराज , विद्युत विभाग के एसडीओ प्रियंक पांडे , व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा , गिरीश जोशी मक्खन , रईस अहमद , अमित साह , गिरीश कांडपाल , पारस मेहरा , भाजपा नेता अतुल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!