नैनीताल: मल्लीताल पार्किंग में कार की टक्कर पर बवाल, पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट
July 10, 2025
•
393 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल: मल्लीताल पार्किंग में कार की टक्कर पर बवाल, पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट
नैनीताल, 10 जुलाई।
मल्लीताल पार्किंग स्थल पर बुधवार को कार की मामूली टक्कर ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। घटना में पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर पूछताछ की और एक पर्यटक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
सूखाताल निवासी एक युवक मल्लीताल पार्किंग में अपनी कार बैक कर रहा था, तभी उसकी कार हल्के से एक पर्यटक की गाड़ी से टकरा गई। युवक ने तुरंत माफी मांगते हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही, लेकिन पर्यटक ने आपा खोते हुए युवक की कार पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे कार का एक शीशा टूट गया।
घटना से घबराया युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पर्यटकों ने पुलिस से भी अभद्रता की। इसी दौरान दोनों पक्षों में दोबारा हाथापाई हो गई।
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने सभी को कोतवाली लाकर पूछताछ की। मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में जांच के बाद उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी पर्यटक विकास सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है।
नोट: पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ के बीच इस तरह की घटनाएं स्थानीय व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर माहौल शांत किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!