नैनीताल: मल्लीताल सात नंबर क्षेत्र में आग, एक कमरा जलकर खाक
March 04, 2025
•
216 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल: मल्लीताल सात नंबर क्षेत्र में आग, एक कमरा जलकर खाक
नैनीताल, 4 मार्च 2025: मल्लीताल सात नंबर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जिसमें घर का एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
आग में घर की स्वामिनी के मंगलसूत्र, माला, अन्य जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि यह घर कर्ज लेकर बनाया गया था और वर्षों की मेहनत से जोड़ा गया सामान एक पल में राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास
आग लगते ही पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद फायर सर्विस टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
फायर सर्विस ने की त्वरित कार्रवाई
फायर अधिकारी हरनाम सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच मंगलवार सुबह से शुरू होगी। आग बुझाने में फायर टीम के सदस्य मो. उमर, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह और आनंद गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सौभाग्य से जनहानि नहीं
हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर यूनिट ने बाल्टी आदि से पानी डालकर शेष आग को बुझाया और एक अन्य कमरे को जलने से बचा लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!