चार घंटे धरने के चलते मल्लीताल कोतवाली का माहौल रहा गर्म, सीओ के आश्वासन पर माने पार्षद
July 26, 2025
•
166 views
जनहित
उत्तराखंड: चार घंटे धरने के चलते मल्लीताल कोतवाली का माहौल रहा गर्म, सीओ के आश्वासन पर माने पार्षद
29 जुलाई तक कार्रवाई की मांग, आरोपित कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ी, फिर अस्पताल में भर्ती
नैनीताल। पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगने के बाद शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली का माहौल गरमा गया। नाराज़ पार्षदों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली परिसर में चार घंटे तक धरना दिया। मामले में तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर पार्षद अड़े रहे।
सभासद पुरन बिष्ट बृहस्पतिवार को शाम पाँच बजे वार्ड नंबर 13 के सभासद की शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचे उनके साथ 5 सभासद और भी मौजूद थे शिकायती पत्र रिसीव नहीं करने पर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों और सभासदों के बीच कहसुनी हो गई इसके बाद सभासद वापस लौट गए
धरने की जानकारी मिलते ही सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की। सीओ ने निष्पक्ष जांच और 29 जुलाई तक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पार्षदों ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया।
इस बीच जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगे हैं, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभासदों की मांगें:
सभासदों ने तीन पुलिसकर्मियों के तत्काल निलंबन की मांग करते हुए कहा कि यदि 29 जुलाई तक ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वे फिर से धरने पर बैठेंगे। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि आमजन की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
धरने में प्रमुख रूप से सभासद पूर्व पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ,मनोज साह जगाती, जितेंद्र पांडे, राकेश पवार , पुरन सिंह बिष्ट , रमेश प्रसाद, मुकेश जोशी,अंकित चंद्र, रमेश प्रसाद ,सुरेंद्र कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सीओ का बयान:
“मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
— प्रमोद साह , क्षेत्राधिकारी नैनीताल
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!