पर्यटन सीजन में यातायात सुगम रखने को अल्मोड़ा में बदली व्यवस्था, माल रोड पर अब तय समय तक वन वे l
April 08, 2025
•
266 views
सामान्य
उत्तराखंड: पर्यटन सीजन के चलते नगर में यातायात दबाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया है। अब माल रोड और एलआर साह रोड पर नए समयानुसार वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। यह बदलाव 9 अप्रैल से प्रभावी होगा।
नई व्यवस्था के अनुसार:
• माल रोड पर अब प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान लक्ष्मेश्वर से शिखर की ओर चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
• एलआर साह मार्ग पर वन-वे व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान शिखर से एनटीडी की ओर कोई चौपहिया वाहन नहीं जाएगा।
• साथ ही, लिंक रोड, टैक्सी स्टैंड तिराहा से चौघानपाटा व करबला की ओर भी चौपहिया वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
रविवार को राहत
प्रशासन ने बताया कि रविवार के दिन माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को थोड़ी राहत मिलेगी।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि गर्मियों के मौसम में अल्मोड़ा आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है, जिससे नगर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जाम की समस्या को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने वाहन चालकों और नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!