क्रिकेट:माउंटेन वॉरियर्स, मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने जीते मैच, पहुंची सेमी फाइनल में
March 23, 2024
•
426 views
जनहित
उत्तराखंड: आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के 2 क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं युवा एकता मंच भवाली के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में युवा एकता मंच भवाली की टीम 70 रनों पर सिमट गई। मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने 66 रनों से मैच में जीत दर्ज की। मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप के ललित रैकुनी मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मुकाबला माउंटेन वारियर एवं नैनीताल जॉइंट्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल जॉइंट्स की टीम ने 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माउंटेन वॉरियर की टीम ने 4 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। माउंटेन वॉरियर के पुष्कर मैन ऑफ द मैच रहे। इस प्रकार माउंटेन वॉरियर्स, मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप, झील पार एवं न्यू चैलेंजर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अंपायर विवेक बिष्ट, सौरभ रावत, अभिषेक आर्या, अर्जुन बिष्ट रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट एवं गोपाल गैड़ा रहे।
इस दौरान मोहित आर्या, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, हरीश राणा, विपिन खुलबे उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!