सड़क किनारे खड़ी पिकअप पर गिरा बोल्डर, वाहन पलटने से बड़ा हादसा टला हनुमानगढ़ी के पास हुआ हादसा,
August 05, 2025
•
655 views
जनहित
उत्तराखंड: सड़क किनारे खड़ी पिकअप पर गिरा बोल्डर, वाहन पलटने से बड़ा हादसा टला
हनुमानगढ़ी के पास हुआ हादसा, गाड़ी में कोई नहीं था सवार
नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के कारण हनुमानगढ़ी के पास नैनीताल रोड पर एक बड़ा बोल्डर अचानक सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी पर गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, पीकअप रात से ही उसी स्थान पर खड़ी थी। रात के वक्त तेज बारिश के बीच अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर लुढ़कता हुआ नीचे गिरा और सीधे गाड़ी पर आ गिरा।
नैनीताल में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
इधर, मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!