हल्द्वानी: नशीला पदार्थ खिलाकर नौकरानी ने साथियों संग व्यापारी के घर की चोरी
November 27, 2024
•
514 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी: नशीला पदार्थ खिलाकर नौकरानी ने साथियों संग व्यापारी के घर की चोरी
हल्द्वानी शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूरन एंड संस के नाम से मशहूर कॉपी-किताब के प्रतिष्ठित व्यापारी दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनाक्षी को उनकी नौकरानी ने सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद नौकरानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके घर में चोरी को अंजाम दिया।
गत 12 नवंबर को व्यापारी के घर शादी समारोह संपन्न हुआ था। शादी के बाद उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गया हुआ था, जिससे घर में केवल दंपति मौजूद थे।
नौकरानी, जो व्यापारी की बहन द्वारा दिल्ली की एक एजेंसी से नियुक्त की गई थी, ने बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान दंपति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया।
चोरी का प्रयास और गार्ड की सतर्कता
नौकरानी और उसके साथी घर में दूसरी तिजोरी में रखे जेवरात और नगदी चुराने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने अलमारी और लाकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसी समय गार्ड हरीश के आने से वे अपने मंसूबों में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। गार्ड के पहुंचते ही आरोपी नौकरानी अपने साथियों के साथ फरार हो गई।
चोरी की गई संपत्ति का आकलन बाकी
दंपति के अभी तक होश में न आने के कारण चोरी की गई रकम और जेवरात का सही आकलन नहीं हो पाया है। परिजनों के अनुसार, जिस कमरे में सबसे अधिक कीमती सामान और नगदी रखी थी, उस लाकर को तोड़ने का प्रयास किया गया
पुलिस ने मौके से हथौड़ा और अन्य सामान बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल अलमारी और लाकर तोड़ने में किया गया था। फोरेंसिक टीम ने इन सामग्रियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है। घरेलू कर्मचारियों को नियुक्त करने से पहले उनकी पृष्ठभूमि की गहन जांच और सत्यापन करना अनिवार्य है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!