भीमताल में घोषित पार्किंग को शीघ्र बनाने की माँग,चार साल पहले हुई थी घोषणा
April 04, 2023
•
319 views
सामान्य
उत्तराखंड: पर्यटन नगरी भीमताल कि अटकी हुई पार्किंग निर्माण की कार्यवाही पर समाज सेवी पूरन बृजवासी ने की प्रशासन से निर्माण कार्य कि शुरुआत करने की माँग की है
भीमताल नगर की सुव्यवस्था हेतु भीमताल नगर की आम जनता, जन प्रतिनिधि एवं समाज सेवकों द्वारा पर्यटन नगर भीमताल में पार्किंग निर्माण की आवाज समय-समय पर उठाई जा रही थी जिस पर परिणाम स्वरूप पूर्व के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भीमताल में पार्किंग निर्माण की घोषणा कर चुके हैं , नगर के समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री की घोषणा को 4 वर्ष होने को है लेकिन भीमताल पर्यटन नगरी में पार्किंग निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायाा है । भीमताल थाने के पास 'झीझरी' में मत्स्य विभाग की भूमि पर जिला विकास प्राधिकरण ने पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, लेकिन लगता है ये प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है,विकास प्राधिकरण ने डेढ़ सौ से दो सौ गाड़ी खड़ी करने के लायक पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण विभाग अधिकारियों ने देहरादून जाकर पूरी योजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री समक्ष किया लेकिन मत्स्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर भूमि का स्थानांतरण न किए जाने से योजना अधर में लटक गयी थी । पिछले 4 वर्षो में समाज सेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने शासन-प्रशासन से पत्राचार कर बार-बार जमीन स्थानांतरण प्रकिया पूरी करने व प्राधिकरण विभाग से पार्किंग निर्माण कि मांग की जिस पर परिणाम स्वरूप जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई और पार्किंग निर्माण की आश जगी, बृजवासी ने बताया कि एक पत्र के जवाब में 25 नवंबर 2022 को झील विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने उन्हें बताया था कि आगामी विभागीय बैठक में प्राधिकरण की अवस्थापना कमेटी से धन स्वीकृति होनी है उसके बाद पार्किंग निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा , किन्तु आज 4 माह बीतने को है और आगे ग्रीष्मकालीन सीजन आने वाला है किन्तु पार्किंग निर्माण की कार्यवाही शुरू तक नहीं हुई उन्होंने कुमाऊँ आयुक्त, जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण विभाग से शीघ्र पार्किंग निर्माण करने कि मांग की है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!