बाघ का आतंक, फिर बनाया महिला को शिकार,फहतेपुर रेंज की घटना
March 31, 2022
•
493 views
पर्यटन
उत्तराखंड: आज गरुवार सुबह दमुवाढूंगा कुमाऊं कॉलोनी निवासी आनंद राम की पत्नी इंदिरा देवी रोजाना की तरह आज भी मवेशियों के लिए जंगल से चारा लेने गई थी कि घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई।
मंगलवार को भी भदयूनी गांव में बुजुर्ग महिला की बाघ के हमले में मौत के बाद से वन विभाग ने अब इस गांव पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वन विभाग भी अलर्ट मोड में आ चुका है।
इससे पहले भी बाघ तीन लोगों को अलग-अलग घटनाओं में निवाला बना चुका है। वन विभाग पर बाघ को पकडने का भारी दबाव है। विभाग ने हाथी, डाक्टरों की टीम व ड्रोन को संयुक्त रूप से सर्च अभियान में लगाए हुए है।
गुरुवार को हथिनी संग फतेहपुर रेंज दफ्तर के आसपास के जंगल में डाक्टरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया। जबकि अन्य वनकर्मी सुबह ही भदयूनी गांव के जंगल में पहुंच गए थे। फतेहपुर रेंज का जंगल दमुवाढूंगा से लेकर रानीबाग क्षेत्र तक से सटा है। पिछले तीन महीने में यहां पांच लोगों की वन्यजीवों के हमले में जान जा चुकी है। जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पिछले एक महीने से वन विभाग जंगल में पूर्व में हमलावर रहे बाघ को तलाशने में जुटा था। लेकिन मंगलवार को भद्यूनी गांव में पांचवी घटना हो गई। यहां बुजुर्ग धनुलि देवी को बाघ ने मौत के घाट उतारा था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!