बालीवुड अभिनेता स्व. निर्मल पांडे के जन्मोत्सव पर "मातादीन चाँद पर” हास्य नाटक का मंचन
August 10, 2025
•
1,195 views
जनहित
उत्तराखंड: बालीवुड अभिनेता
स्व. निर्मल पांडे के जन्मोत्सव पर "मातादीन चाँद पर” हास्य नाटक ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया
नैनीताल। नगर के बालीवुड अभिनेता स्व. निर्मल पांडे के जन्मोत्सव पर प्रयोगांक संस्था द्वारा
हरिशंकर परसाई कृत "इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर " व "प्रेमियों की वापसी" पर आधारित हास्य नाटक “मातादीन चाँद पर” का मंचन किया गया।
रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज मल्लीताल के स्वo जगदीश साह प्रेक्षागृह में आयोजित हास्य नाट्य का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्व. निर्मल पांडे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद
नाटक हरिशंकर परसाई रचित व्यंगों पर आधारित हैं। इस नाटक का नाट्य रूपान्तर एवं निर्देशन नैनीताल निवासी एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से नाट्य विषय में डिप्लोमा प्राप्त मदन मेहरा द्वारा किया गया। हास्य नाटक के दौरान कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को खूब गुदगुदाया। संगीत निर्देशन नवीन बेगाना का रहा। नाटक में मदन मेहरा, अमन कुमार, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, उमेश कांडपाल, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, कौशल साह जगाती, पंकज रंधावा, विवेक खोलिया, मुकेश धस्माना, आदित्य कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।इस अवसर पर हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल योगेश कुमार गुप्ता, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह बटरोही , घनश्याम लाल साह, राजीव लोचन साह,वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर आलम, इदरीस मलिक,डी .के .शर्मा ,हरीश सिंह राणा ,राजेश आर्या, रितेश सागर , राजेश साह काकू, प्रमोद, मोहित सनवाल, भास्कर बिष्ट,मनोज साह टोनी ,अजय पवार ,अदिति खुराना ,अमन महाजन, खुर्शीद आलम , युवराज सिंह करायत, प्रियांशु आर्या,अरूण साह,अलीशा,पंकज भट्ट, नवीन चन्द्र पाण्डे,दीपक सहदेव , पार्वती मेहरि, अर्चना मेहरा, भवन मेहरा,किशऩ कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!