माँनयना देवी व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने नव वर्ष २०२२की दी शुभकामनाएँ
January 01, 2022
•
504 views
सामान्य
उत्तराखंड: माँ नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने नव वर्ष २०२२ क़ी बधाई दी हैं।बधाई देते हुए कहा कि बीते वर्ष के अच्छे पलों को याद करते हमें उत्साह से नव वर्ष में प्रवेश करना है और उम्मीद रखनी है की बीते लगभग दो वर्षों के हालत चाहे व्यापारी वर्ग के लिए बहुत अच्छे ना रहे हों लेकिन बहुत कुछ हमें सिखा कर गए और ऊपर वाले से कामना है सबका भला और अच्छा हो ऐसे हालत ना बने। हमें इस प्रकार की परिस्थितियों के लिए भी अपने को हरदम तैयार रखना है।
आप सभी का भरपूर साथ और प्यार मुझे प्राप्त हुआ। आपने हमारे कामों को सराहा भी हालाँकि की हालातों के मद्देनज़र बहुत सी तमन्नाएँ अधूरी रही और मुझे उम्मीद है हम सब मिलकर बहुत जल्द इनको भी उम्मीदों से ज़्यादा पूर्ण कर लेंगे।
हम सब को मिलकर व्यापारिक शक्ति और अपने व्यापार को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है साथ ही नैनीताल में व्यापार में अवरोध पैदा करने वाली बातों को सुलझाने में निरंतर लगे रहना है।
व्यापारिक शक्ति एकता और हमारी मज़बूती हमारे सामाजिक और शहरी दोनो की दिशा और दशा का निरंतर सुधार करने में बेहद कारगर सिद्ध होती है और हमें इस लक्ष्य पर हमेशा कार्यरत रहना चाहिए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!