राक क्लाइंबिंग वाल की जगह पर बने बॉक्सिंग रिंग: माँ नयना देवी व्यापार मंडल
April 12, 2024
•
605 views
जनहित
उत्तराखंड: माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल द्वारा आज एक पत्र ज़िला अधिकारी महोदया वंदना सिंह जी को दिया गया जिसकी प्रतिलिपि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीमान राहुल आनंद जी को भी प्रेषित करी गई।
ज़िला अधिकारी महोदया से माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है की पर्यटक और पर्यटन व्यवसाय तथा व्यापारिक हित के मद्देनज़र उनके द्वारा डीएसए पार्किंग की जगह में लगभग पचास गाड़ियों की पार्किंग सुविधा को कम या हटा कर जो बॉक्सिंग रिंग पार्किंग क्षेत्र की धूल -धाल और गाड़ियों की आवाजाही और उससे उत्पन्न होने वाले पॉल्युसाइन के बीच बनाये जाने का जो निर्णय है उस पर पुनर्विचार किया जाय। सुझाव को एक बार समझ ज़िला अधिकारी महोदया उचित निर्णय लेकर इसमें बदलाव करने की मांग की।यह भी कहा गया कि यह बॉक्सिंग रिंग या तो बास्केट बॉल कोर्ट के समीप ख़ाली जगह पर बनाया जा सकता है। अन्यथा हालाँकि इस पर पैसा बीते दिनों में लगा है लेकिन अगर क्लाइम्बिंग वाल को हटवा कर उसके स्थान पर बनवाया जाए तो यह वाल जो वाक़ई में बेहद भद्दी लगने के साथ बेहद खूबसूरत ताल के नज़ारे के लिए भी अवरोध करती है उससे निज़ाद मिलने के साथ यहाँ बॉक्सिंग रिंग भी लग जाएगा। क्लाइम्बिंग वाल को बारापत्थर जंहा रॉक क्लाइम्बिंग काफ़ी समय से होती है वहा इसका स्थानांतरण हो जाये तो यह हर प्रकार से सभी मुद्दों का निवारण होगा।
साथ ही नैनीताल में बेहद कम पार्किंग होने के साथ ही पचास गाड़ियों की और पार्किंग कम हो जाये उससे भी बचा जा सकता है।
ज़िला अधिकारी महोदया से पत्र के माध्यम से कहा गया कि वे नैनीताल के बेहद गिरते व्यावसायिक परिस्थितियों से भली भातीं ज्ञात है और माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल को पूरी उम्मीद है आप इस संबंध में एक सकारात्मक विचार कर एक पूर्ण रूप से सार्थक होने वाला उचित फ़ैसला लेंगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!