नैनीताल:मॉल रोड में ट्रैफिक 6 से 9 बजे तक बंद किया जाय:माँ नयना देवी व्यापार मंडल
June 10, 2024
•
550 views
पर्यटन
उत्तराखंड: माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने एसएसपी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंफ़ा, ज्ञापन में कहा की मॉल रोड को बीते वर्ष की भाँति रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद रखा जाये जिससे की पर्यटक आम जन मानस और व्यापारी सभी को सुविधा मिले और नैनीताल के पर्यटन सीजन के बाक़ी सीमित दिनों में व्यापारी और दुकानदार भी अपना व्यवसाय बेहतर कर पायें
बीते वर्षों के समान और ठीक पिछले वर्ष भी मॉल रोड को पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक के लिये 15 मई से 30 जून तक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्णतरह बंद रखा जाता था। ऐसा होने से पर्याप्त मात्रा मैं पर्यटक आसानी से और बेफिक्र मॉल रोड का लुत्फ़ और ख़रीदारी करता है। तथा आम जन मानस और बड़े बुजुर्ग भी चहल कदमी कर पाते है। इस वर्ष अनायास ही इसे बदल कर 6 बजे से 8 बजे कर दिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से बदलना चाहिए।
एक तरफ़ असंगठित सेक्टर और फड़ संचालन माननीय उच्च न्यायालय की अवमानहना करते हुऐ समय से कहीं ज़्यादा लगभग रात्रि ११ बाक़ी तक लगाये जा रहे है वही संगठित सेक्टर में व्यापारियों को हर प्रकार की दिक़्क़तों के लिए जूझना पड़ रहा है। साथ ही इस प्रकार के निर्णयों से बड़ा नुक़सान झेलना पड़ता है।
मॉल रोड में सड़क के दोनों ओर अनियमित फड़ फुटपाथ के साथ अनगिनत पानी बताशों और अन्य खाद्य पदार्थ के खुमचे जहां -तहा लगाये जा रहे हैं। जिन पर भी रोक लगनी चाहिये।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!