माँ नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
June 10, 2025
•
977 views
सामान्य
उत्तराखंड: माँ नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
आज मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। पूरे वातावरण में ‘जय हनुमान’ के उद्घोष गूंजते रहे और श्रद्धा की भावना से ओतप्रोत भक्तों ने प्रभु हनुमान का स्मरण किया।
पाठ के उपरांत ‘हनुमान भक्त’ संगठन और ‘जय श्रीराम सेवा दल’ की ओर से श्रद्धालुओं को सूजी का हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया गया, जिसे भक्तों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।
सिर्फ नयना देवी मंदिर ही नहीं, बल्कि हनुमानगढ़ मंदिर, चीनाबाबा मंदिर, सात नंबर हनुमान मंदिर, शेरवानी शिव मंदिर, स्नोव्यू देव मंदिर, अयारपाटा मंदिर, सूखाताल झील मंदिर, गीता आश्रम सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में भक्तों ने अपने-अपने घरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।
संगठनों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जहां कहीं भी हों, अपने क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम एक दिन सामूहिक पाठ का आयोजन प्रारंभ करें। यह पहल न केवल धार्मिक भावनाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि समाज में एकता, शक्ति और आपसी जुड़ाव को भी मजबूती देगी।
श्रद्धा, भक्ति और समर्पण से भरा यह आयोजन नगरवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!