माँ नयना देवी मंदिर में रील बनाने पर पाबंदी
June 07, 2024
•
606 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल के नैना देवी मंदिर में रील बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही मंदिर प्रबंधन ने आने वाले भक्तों को मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के निर्देश जारी किए हैं।मंदिर का संचालन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट प्रबंधन के प्रवक्ता शैलेंद्र मेलकानी ने जानकारी देते हुए बताया मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। यहां देशभर के कोने-कोने से भक्त मां नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों द्वारा रील बनाई जाती है जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के निर्देश जारी करें है। बीतो दिनों एक महिला द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था जिससे हजारों लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई है जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने के फैसले पर रोक लगाई है। अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक को रील बनाता हुआ पाया जाएगा तो उसका मोबाइल ज़ब्त उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!