माँ नयना देवी मंदिर में चोरी करने वाली महिला सीसीटीवी में क़ैद
June 21, 2024
•
721 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर में एक महिला रूप बदल बदलकर खुलेआम घूम रही है महिला ने तीसरी बार भीड़ में घुसकर रुपये चुराने में सफलता हासिल कर ली। सीसीटीवी में दिखने के बावजूद अबतक यह महिला खुलेआम घूम रही है ।
नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में आज 11:30 बजे एक महिला ने कार्यालय में आकर पर्स से रुपये निकलने का मामला सामने आया है। जिस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। सी.सी.टी.वी.फुटेज देखने पर पता चला की पहले भी दो बार महिला चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। बताया गया कि ये महिला पहले भी शानदार कपड़े पहनकर शनिवार 1 जून की दोपहर में पर्यटकों के रुपये उड़ाने में दिखी थी। इसके बाद मंदिर में रविवार 9 जून को सवेरे मुम्बई से आए पर्यटकों के रुपये उड़ाने में भी इसी महिला की तस्वीर सामने आई थी। दावा किया गया कि इन सभी घटनाओं की शिकायत मय वीडियो फ़ोटो के पुलिस तक पहुंचाई जा चुकी है। आज मंदिर में भीड़भाड़ के दौरान इस महिला ने एक अन्य लड़की के साथ पहुंचकर चोरी की वारदात अंजाम दे दिया। वीडियो में महिला कई बार भेष बदलकर मंदिर के अंदर और गेट के अंदर बाहर आते जाते दिखी। शातिर महिला भीड़ में घुसकर महिला के पर्स से दस हजार रुपये निकालकर चलते बनी। मंदिर प्रबंधन के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला को मल्लीताल कोतवाली जाने की सलाह दी गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!