माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने भाजपा में शामिल होने का किया खंडन
April 01, 2024
•
816 views
सामान्य
उत्तराखंड: भाजपा में शामिल होने की खबर का अध्यक्ष पुनीत टंडन ने खंडन किया है उन्होंने आज कहा कि आप सभी को अवगत कराना है की डिजिटल प्लेटफार्म की एक खबर जिसमें की पुनीत टंडन अध्यक्ष माँ नयना देवी नैनीताल व्यपार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष के भारतीय जानता पार्टी में पटका पहन पार्टी में जुड़ने की खबर छपी है वो सरासर निराधार और साक्ष्यहीन है तथा पुनीत टंडन यानी की मेरे द्वारा ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा अजय भट्ट जी का बड़े बाज़ार में व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुऐ आगे के लिए शुभकामनाएँ दी गई साथ ही कहा गया कि आगे समय बद्ध तरीक़े से व्यापारिक और शहर के हित कार्यों का वे ध्यान करेंगे ऐसी उम्मीद व्यापारियों को है। तथा सभी शहर वासियों की भी है।
मेरा फ़िलहाल किसी भी पार्टी से जुड़ने का विचार नहीं है हालाँकि आगे की किसी भी प्रकार और कोई भी कदम या रणनीति से में इनकार नहीं कर सकता। में सर्वप्रथम और जो मेरे लिये सर्वोप्रिय है वो है व्यापारिक हित और व्यापारियों के उत्थान के लिए में कार्यरत हूँ और रहूँगा। साथ ही अगर शहर हित के प्रति कोई भी कदम आगे उठाना पड़ा तो उससे में पीछे नहीं हटूँगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!