मां नंदा सुनंदा की विधिवत पूजा के बाद खुले कपाट श्रृंगार दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
August 31, 2025
•
468 views
सामान्य
उत्तराखंड: मां नंदा सुनंदा की विधिवत पूजा के बाद खुले कपाट
श्रृंगार दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यावसायिक मेले से महोत्सव में रौनक
नैनीताल। श्री मां नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत रविवार को मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना ब्रह्ममुहूर्त में संपन्न हुई। पुजारी भगवत प्रसाद जोशी ने बताया कि पूजा का क्रम दोपहर सवा दो बजे से प्रारंभ होकर सवा चार बजे तक चला। पूजा पूर्ण होते ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए और माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण ‘जय मां नंदा सुनंदा’ के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मंगलगीत गाती रहीं, वहीं भक्त कतारबद्ध होकर माता के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन करते रहे। मूर्तियों का निर्माण बांस, केले,कपड़ा और रूई से कर लगभग 24 घंटे में किया गया और बाद में सोने-चांदी के आभूषणों से अलंकृत किया गया।
इसी क्रम में रविवार को नैना देवी व्यावसायिक मेले का भी शुभारंभ हुआ। विधायक सरिता आर्या और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख लोग और बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। मेले में अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें खिलौनों से लेकर घरेलू सामान, हस्तशिल्प और पारंपरिक व्यंजनों तक का प्रदर्शन किया गया है।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी महोत्सव में चार चांद लगाए। लोक कलाकारों ने कुमाऊंनी झोड़ा, चांचरी और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नजर आए और मेले में आए पर्यटकों ने इस उत्सव का आनंद लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!