नैनीताल: मां नंदा देवी महोत्सव के दूसरे दिन कदली वृक्ष की नगर यात्रा, माँ के जयकारोंसे गूँजा नैनीताल
September 09, 2024
•
712 views
सामान्य
उत्तराखंड: **नैनीताल: मां नंदा देवी महोत्सव के दूसरे दिन कदली वृक्ष की नगर यात्रा, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे**
नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। कदली वृक्ष इस दिन नैनीताल पहुंचा, जहां वैष्णो देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उसे नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, और मां नंदा देवी के जयकारों से पूरा नैनीताल गूंज उठा।
नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष को नैना देवी मंदिर ले जाया जाएगा, जहां उसका भव्य स्वागत और विशेष पूजा की जाएगी। सूखाताल में आदर्श रामलीला कमेटी ने कदली वृक्ष का स्वागत किया और वहां श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद काफिला तल्लीताल स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने मां नंदा और मां सुनंदा के जयकारों से नगर को भक्तिमय कर दिया।
इस महोत्सव में नैनीताल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे महोत्सव की शोभा और बढ़ गई। बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
आगामी 10 तारीख को मां नंदा देवी की मूर्ति का निर्माण पूरा किया जाएगा। 11 तारीख, अष्टमी के दिन, ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा और पूजन किया जाएगा। इसके बाद शाम को पंच आरती का आयोजन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!