माँ की चौकी में गूंजे भक्ति के स्वर, नैनीताल में हुआ भव्य आयोजन
June 13, 2025
•
621 views
जनहित
उत्तराखंड: माँ की चौकी में गूंजे भक्ति के स्वर, नैनीताल में हुआ भव्य आयोजन
नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल में भक्ति, श्रद्धा और संगीतमय भजनों से सजी एक भव्य माता की चौकी का आयोजन सेंट्रल होटल परिसर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा क्लब की वरिष्ठ सदस्य अमिता शाह के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कुमाऊं के बप्पी लहरी के नाम से प्रसिद्ध रुद्रपुर के भजन गायक गगन ग्रोवर और उनकी टीम ने। उनके द्वारा प्रस्तुत हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी भजनों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
“मन में बसी तेरी मूरत ओ मैया…” और “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…” जैसे भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और भजनों पर भावनात्मक नृत्य कर उत्सव को और भी जीवंत बना दिया।
इस भव्य आयोजन में व्यास श्री कपिलदेव महाराज जी का दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ। मौके पर किशोर चंदोला, आशीष बजाज, दीप पांडे, सभासद भगवत रावत, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफोटी, गजाला खान, रेश्मा टंडन समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक उर्मिला चौहान (अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की धर्मपत्नी) रहीं। मुख्य यजमान दीपा पांडे व उनके पति डॉ. हिमांशु पांडे रहे।
इस आयोजन में क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमा भट्ट, संरक्षक ज्योति ढ़ोडियाल, कोऑर्डिनेटर रानी साह, उपाध्यक्ष डॉ. पल्लवी सहित सदस्यों के रूप में:
गीता साह, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, विनिता पांडे, सीमा सेठ, मीनााक्षी कीर्ति, कविता त्रिपाठी, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कंचन जोशी, अमिता साह, अमिता शेरवानी, जया वर्मा, प्रेमा अधिकारी, ज्योति वर्मा, प्राची आर्या, रमा तिवारी, नीलम गुप्ता, दया कुँवर, सविता कुलोरा, मधुमिता, तनप्रीत, वंदना जोशी, भावना साह, सरस्वती सिराला, दिव्या साह, भारती साह, और मीनू बुडलाकोटी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन, अर्चन, भजन आदि में योगदान दिया।
अंत में भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!