नैनीताल में माँ के जयकारों के साथ नगर भ्रमण को निकला माँ दुर्गा का डोला
October 24, 2023
•
735 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल।सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में २० तारीक से शुरू महोत्सव में दशमी के दिन मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। मंगलवार को नयना देवी मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। प्रातः 9.28 बजे महा दशमी पूजा समापन किया गया। 10 बजे से 11 बजे तक दर्पण विर्सजन व देवी चरण आदि अनुष्ठान हुए। उसके बाद एक बजे दुर्गा डोला का नगर भ्रमण के लिए निकला।मुख्य बाजारों से होता हुआ मां का डोला तल्लीताल पहुंचा। डोला भ्रमण के दौरान हजारों लोग शामिल रहे। नगर भ्रमण के दौरान भजन मंडली व छोलिया नृतक ,स्कूली बच्चों की झांकियां बैंड आकर्षण का केंद्र रहे।डोला मल्लीताल नयना देवी मंदिर से पिछाड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार होते हुए मालरोड तल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद हल्द्वानी रोड में स्थित वैष्णों मंदिर पहुंचा।भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा माँ के डोले का स्वागत किया। डोले में बंगाली पर्यटक भी शामिल रहे।
सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने बताया कि सूर्यास्त के बाद शाम छः बजे नैनी लेक में माँ की मूर्तियों का विसर्जन होगा व सात बजे शांति जल तथा विजया सम्मेलन पूजा मंडप में सम्पन्न होगा इस उपलक्ष्य में कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,सचिव नरदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, डॉली भट्टाचार्य, सुमन शाह, दिनेश चंद्र भट्ट, उमेश मिश्रा, आशीष वर्मा, भास्कर महतोलिया, सहित भारी संख्या में नैनीताल आये श्रदालु उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!