सूटकेस में प्रेमिका की लाश ले जा रहा प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे
March 25, 2022
•
564 views
पर्यटन
उत्तराखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िलें के पिरान कलियर रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरिद्वार में युवक गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन लोगों के तानों से परेशान होकर युवती ने खुद भी जहर खा लिया है और वह भी सूटकेस में शव रखकर गंग नहर में फेंकने के बाद खुद भी कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक युवक स्कूटी में एक सूटकेस और युवती को लेकर मरगूवपुर गेस्ट हाउस में आया। वापस जाते समय युवक सिर्फ सूटकेस लेकर जा रहा था तो तभी गेस्ट हाउस में मौजूद कर्मचारियों व संचालको को युवक को घबराया देख शक हुआ जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। युवक को पकड़कर जब उसका सूटकेस खोला तो सूटकेस के अंदर अर्द्धनग्न युवती का शव था। शव देख सब हैरान हो गए। और तत्काल इस घटना की जानकारी एसओ धर्मेंद्र राठी को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जिस पर युवक ने बताया कि उसका कई साल से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहल्ले के लोगों को भी इस बात की जानकारी थी हालांकि इस बात को लेकर युवती को तंज में कसते थे। जिससे वह काफ़ी परेशान थी इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली। युवक ने बताया कि गेस्ट हाउस में पहुंचने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था और गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई और वह उसका शव सूटकेस में बंद कर गंग नहर में फेंकने जा रहा था और वह भी गंग नहर में कूदने वाला था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!