नैनीताल: गौशाला में बछिया से कुकर्म, स्थानीय लोग आक्रोशित, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
January 29, 2025
•
403 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल: गौशाला में बछिया से कुकर्म, स्थानीय लोग आक्रोशित, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
नैनीताल। बुधवार की रात मल्लीताल गौशाला में दिल दहला देने वाली घटना घटी। अज्ञात लोगों ने गौशाला का ताला तोड़कर वहां बंधी एक नन्ही बछिया के पैर बांधकर उसके साथ कुकर्म किया। इस अमानवीय घटना से बछिया गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार आवागढ़ निवासी रेनू पांडे बुधवार की सुबह गौशाला में बंधी उसकी गाय और बछिया को देखने पहुंची। इस दौरान वह गौशाला पहुंची तो गौशाला के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने गौशाला के अंदर जाकर देखा तो 11 माह की बछिया का पिछला पैर छत से लटकाकर बांधा गया था। वहीं बछिया की आंख के समीप चोट और सूजन भी दिखाई दी।
घटना की जानकारी मिलने पर मल्लीताल एसएसआई दीपक बिष्ट और कांस्टेबल वीरेंद्र गोले मौके पर पहुंचे, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा थे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे अक्सर वहां नशा करने आने वालों का हाथ हो सकता है।
स्थानीय लोगों में रोष, कठोर दंड की मांग
गुरुवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर जब श्रद्धालु गौ ग्रास देने के लिए गौशाला पहुंचे, तो इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही वे आक्रोशित हो उठे। इस घिनौने अपराध से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है और लोग इसे समाज के लिए शर्मनाक बता रहे हैं।
पालिका अध्यक्ष ने की जांच की मांग
नैनीताल की नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वे खुद मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगी और पशु चिकित्सक से कानूनी दृष्टि से इस मामले की जांच की मांग करेंगी, ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
पुलिस की कार्रवाई पर नजर
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध तत्वों की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों की मांग पर पशु चिकित्साधिकारी ने बछिया का इलाज किया। साथ ही प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!