नैनीताल में पहली बार होगा साहित्य महोत्सव,25 से 27 अप्रैल तक चलेगा आयोजन
April 23, 2025
•
176 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल में पहली बार होगा साहित्य महोत्सव, 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा आयोजन
नैनीताल, 23 अप्रैल 2025 — नैनीताल की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को नया मंच मिलने जा रहा है। नगर में पहली बार एक भव्य साहित्य फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, जो 25 से 27 अप्रैल 2025 तक चलेगा। माउंटेन मैजिक चारखेत में आयोजित होगा
तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में देशभर से आए नामचीन साहित्यकार, कवि, इतिहासकार, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह 25 अप्रैल की सुबह 9:45 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में महेंद्र भट्ट, शेखर पाठक, लीलाधर मंडलोई सहित अनेक विद्वानों की उपस्थिति रहेगी।
इस फेस्टिवल के तहत साहित्यिक चर्चाओं के साथ-साथ कविता पाठ, नाटक मंचन, संवाद सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुस्तकों के विमोचन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। ‘कुमाऊँ की विरासत’, ‘नैनीताल की नज़्में’, ‘नई सदी की कविता’, ‘रंग मंच की चुनौती’, ‘फिल्म और साहित्य’ जैसे रोचक विषयों पर चर्चाएं की जाएंगी।
फेस्टिवल में अनुराग, अजय सिंह, रेखा पांडे, प्रशांत रंजन, शशि सिंह, हर्षिता अरार, विकास स्वरूप, मनीषा कुलश्रेष्ठ, ममता कालिया जैसे चर्चित नाम शिरकत करेंगे। अंतिम दिन ‘रंग – हिंदुस्तानी रंगमंच’ संस्था द्वारा एक विशेष नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।
आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य नैनीताल को साहित्यिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना है। यह आयोजन विद्यार्थियों, शोधार्थियों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित होगा।
संपर्क:
ईमेल – nlitfestival2025@gmail.com
मोबाइल – +919756492737, +917456054874,
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!