सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 से अधिक ठेकों पर रेड
September 03, 2024
•
384 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 से अधिक ठेकों पर रेड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रदेशभर में 100 से अधिक शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इस अचानक की गई कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया है।
सीएम धामी को लंबे समय से शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर सख्त कदम उठाते हुए, उन्होंने प्रशासन और आबकारी विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत, पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी गढ़वाल जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि ओवररेटिंग या स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी पाई जाने पर दुकानों को सीज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में शराब की तस्करी और ओवररेटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य प्रदेश में शराब की तस्करी को रोकना और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!