अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान रामनगर में 172 पव्वे शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
December 25, 2024
•
580 views
सामान्य
उत्तराखंड: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान
रामनगर में 172 पव्वे शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
नैनीताल, 24 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी नैनीताल और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग ने आज नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रामनगर के छोई चौराहे के पास स्थित पप्पू गोस्वामी के घर पर छापा मारा गया।
घर के भीतर बने गड्ढों में छिपाई गई थी शराब
संयुक्त टीम ने पप्पू गोस्वामी के घर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के भीतर बने गड्ढों से 57 पव्वे देशी शराब और 115 पव्वे विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 172 पव्वे शराब जब्त की गई। छिपाने के लिए शराब को गड्ढों में बड़ी सफाई से रखा गया था।
अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज
पप्पू गोस्वामी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनावों और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए की जा रही है ताकि अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर अंकुश लगाया जा सके।
संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी जारी
अभियान के तहत केवल रामनगर ही नहीं, बल्कि नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्रों में भी अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करने और संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
नववर्ष के लिए सख्त निगरानी
नववर्ष के अवसर पर होटलों और रिजॉर्ट्स में अवैध शराब की बिक्री और परोसने की संभावना को देखते हुए विशेष टीम द्वारा नियमित जांच की जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी होटल या रिजॉर्ट में अवैध शराब पाई गई तो संबंधित प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त टीम का योगदान
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट और उमेश पाल के साथ आबकारी सिपाही धरम सिंह, अलका और अन्य टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आम जनता से अपील
आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!