७०१ करोड़ रुपये की शराब पी गये मदिरा के दीवाने
February 10, 2023
•
470 views
सामान्य
उत्तराखंड: दस महीनो में ही कुमाऊं मंडल के 280 मदिरा की दुकानें से लोग कई सौ करोड़ों की शराब पी गए हैं।वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है जिसके तहत आबकारी विभाग निरंतर क्लोजिंग का कार्य तेज गति से चला रहा है आबकारी विभाग रिक्लोजिंग कार्य कराए जाने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में आबकारी विभाग को कुमाऊँ मंडल से शराब से करीब 783 करोड रुपए का लक्ष्य मिला था जिसमें से विभाग द्वारा जनवरी माह तक करीब 701 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में करीब दो माह अभी बाकी है शराब की दुकानों से मिलने वाले राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर शराब कारोबारियों से राजस्व वसूला जा रहा है.
राजस्व जमा नहीं करने की स्थिति में कई दुकानों को निरस्त करने की भी कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में 280 मदिरा की दुकानें हैं जहां 138 अंग्रेजी जबकि 142 देसी शराब की दुकान है।इस
वित्तीय वर्ष में नैनीताल जिले के लिए 273 करोड 24 लाख, उधम सिंह नगर के लिए 148 करोड़, बागेश्वर के लिए और 40 करोड़ 51 लाख, पिथौरागढ़ के लिए 87 करोड 51 लाख, चंपावत के लिए 56 करोड़ 76 लाख, अल्मोड़ा के लिए 29 करोड़ 60 लाख का लक्ष्य रखा गया था। इस वित्तीय वर्ष में अभी भी 82 करोड़ 55 लाख का राजस्व बकाया है जिसे वसूलने के लिए अभियान तेज किया गया है. मार्च तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!