लेक्स इंटरनेशनल भीमताल ने सनवाल स्कूल को हराकर किया तीसरा स्थान हासिल
August 14, 2023
•
439 views
सामान्य
उत्तराखंड: 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के तृतीय स्थान हेतु लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा सनवाल स्कूल के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक दोनो टीम बैगर किसी गोल के बराबर रही । मध्यांतर के बाद लेक्स इंटरनेशनल नए एक गोल कर मैच जीता तथा तीसरा स्थान हासिल किया लेक्स इंटरनेशनल की तरफ से सुधांशु थापा ने गोल किया । मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी , भगवत मेर , आदि ,अर्जुन रहे । खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु , मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन ने खेल का मैदान तैयार करने का महत्पूर्ण कार्य किया ।
कल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला लौंग व्यू पब्लिक स्कूल तथा सेंट जोसेफ के मध्य खेला जाएगा। क प्रतियोगिता के 75 वे फाइनल से पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर ,आर एस एस एस निशांत
तथा बी एस एस वी के कलाकारों द्वारा ४ बजें से आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!