भर्ती धांधली के विरोध में प्रदर्शन, हंगामे के बाद हुआ लाठीचार्ज
February 09, 2023
•
357 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड में भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। दून में घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें कई लोग घायल हुए हैं।
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के विरोध में दून में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने जमकर हंगामा किया। लाठीचार्ज-पथराव के बाद अब CM धामी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। हमने न घोटाला किया और न दबाया। उन्होंने युवाओं से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है। साथ ही कहा कि नकल रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। घोटाले के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!