स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह अभिव्यक्ति अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
October 19, 2024
•
432 views
जनहित
उत्तराखंड: स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह अभिव्यक्ति अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रतियोगिता का आयोजन लेक सिटी वेलफेयर क्लब की उपाध्यक्ष अमिता शाह द्वारा अपने पति स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी कला को निखारना है। अमिता शाह ने घोषणा की कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में नैनीताल और भीमताल के 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया:
• सैनिक स्कूल घोड़ाखाल
• लेक्स इंटरनेशनल भीमताल
• पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार
• लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल
• सेंट मैरी कॉन्वेंट
• मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर
• भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय
• सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल
• रामा मोंटेसरी पब्लिक स्कूल
• नैनी पब्लिक स्कूल
• बिशप शॉ पब्लिक स्कूल
परिणाम (जूनियर वर्ग)
• पक्ष में प्रथम: शांभवी अधिकारी (सेंट मैरी स्कूल)
• विपक्ष में प्रथम: अर्चित (सैनिक स्कूल घोड़ाखाल)
• द्वितीय: आस्था (लेक्स इंटरनेशनल) और वर्तिका अधिकारी (सनवाल स्कूल)
• तृतीय: अनुकृति (मोहनलाल बाल विद्या मंदिर) और पृथ्वीराज (सैनिक स्कूल घोड़ाखाल)
• विशेष पुरस्कार: श्रीम पन्नू (सेंट मैरी कॉन्वेंट) और आराध्या उप्रेती (लेक्स इंटरनेशनल)
परिणाम (सीनियर वर्ग)
• पक्ष में प्रथम: मलक (सैनिक स्कूल घोड़ाखाल)
• विपक्ष में प्रथम: राफिया (मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर)
• द्वितीय: चयनिका (मोहनलाल बाल विद्या मंदिर) और साक्षी (सेंट मैरी कॉन्वेंट)
• तृतीय: हर्षिता भंडारी (लेक्स इंटरनेशनल) और आस्था (विपक्ष)
• विशेष पुरस्कार: सम्राट (पार्वती प्रेमा जगती), आशीष रावत (लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल), श्रेयांश कृष्ण (पार्वती प्रेमा जगती)
मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल
मुख्य अतिथि विशन सिंह मेहता ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब आने वाले समय में राज्य के शीर्ष संस्थानों में शामिल होगा। प्रतियोगिता के निर्णायक अच्युत कुमार और अमित जोशी थे।
विशिष्ट अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष बजाज ने क्लब को हर संभव मदद का आश्वासन दिया
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति और क्लब की सचिव दीपा पांडे ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, संयोजक दीपिका बिनवाल, मीनू बुडलाकोटी, हेमा भट्ट, रानी शाह, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, रमा भट्ट, सरिता त्रिपाठी, गीता शाह, तनु सिंह, और कविता त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समापन
पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश लोहनी ने क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!