लैंडो लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ओल्ड किलर्स व शेरवुड रेंजर ने जीते मैच
August 17, 2023
•
410 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: 100 वी लैंडो़ लीगं फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 पहला मैच मॉस्किटोज और शेरबुड रेंजर बी के बीच खेला गया जिसमें निधार्रित समय तक दोनो टीमे 1-1 गोल कर बराबर रही मास्किटोज की ओर से अनिल चिलवाल ने गोल किया शेरबुड रेंजर बी की ओर से सौरभ ने गोल किया पेनाल्टी शूट आउट मे शेरबुड रेंजर ने 4 मासकिटोज ने 3 गोल किये । मैच शेरबुड रेंजर ने 4 के मुकाबले 5 गोल से जीत कर सुपर लीग मे प्रवेश किया ।दुसरा मैच ओल्ड किलर और वी.विहान के बीच खेला गया जिसमे 1के मुकाबले 4गोल से जीत दर्ज की आल्ड किलर ने मध्यातर तक 1के मुकाबले 2 गोल से आगे थी ओल्ड किलर की टीम जिसमें सचिन नेगी, गोविंद बोरा,विक्रम, और गोलू ने 1- 1गोल किया वी विहान की ओर से एकमात्र गोल करन ने किया ।आज के मैच रैफरी भगवत मेर,अनिल रावत,सुनील पटवाल,भरतवीर व उदघोषक मनोज चौहान रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!