लैंडो लीग प्रतियोगिता में डीएसबी और अयारपाटा ने विजय हासिल की
August 19, 2023
•
408 views
सामान्य
उत्तराखंड: 100 वी लैंडो़ लीगं फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 आज का पहला मैच बी.एस.एस.बी और डी.एस.बी.कैम्पस के बीच खेला गया जिसमे निर्धारित समय तक दोनों टीमे 2,-2,गोल कर बराबर रही डी.एस.बी. की ओर से सुंधाशु और रूप ने 1'-1 गोल किया बी.एस.एस.बी.की ओर से आयुष,और जनक ने 1-1गोल किया पेनाल्टी शूट आउट मे डी.एस.बी.ने 3 जबकि बी.एस.एस.बी ने 1 गोल किया इस तरह ये मैच डी.एस.बी. ने 3 के मुकाबले 5 गोल से जीता डी.एस.बी.की ओर से आदित्य, राहुल और रविंद्र ने गोल किया ।बी.एस.एस.बी.की ओर से प्रवीन ने गोल किया दूसरा मैच चेजर एफ.सी.और अयारपाटा एफ सी के बीच खेला गया जिसमे अयारपाटा ने 5-0 से जीत हासिल की ।अयारपाटा की टीम ने मंघ्यातंर तक 4-0 से आगे थी अयारपाटा की टीम अयारपाटा से अक्षत ने 2 रजत,विनीत, और पारस ने 1-1गोल किया । मैच के उदघोषक मनोज चौहान रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!