कुमाऊं विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग: प्रो. ललित तिवारी बने नए विभागाध्यक्ष
January 01, 2025
•
524 views
जनहित
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग: प्रो. ललित तिवारी बने नए विभागाध्यक्ष
कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज प्रो. ललित तिवारी ने नए विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें तीन वर्षों के चक्रानुक्रम में विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रो. तिवारी विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं और उनका शिक्षण व शोध क्षेत्र में विशिष्ट योगदान रहा है।
शैक्षणिक और प्रशासनिक योगदान
• प्रो. तिवारी पूर्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध एवं प्रसार) रह चुके हैं।
• वर्तमान में वे निदेशक (विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय) के पद पर कार्यरत हैं।
• राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, और आईपीआर सेल के कोऑर्डिनेटर जैसे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
शोध और अकादमिक उपलब्धियां
• उनके 180 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।
• 17 पुस्तकों और 200 पॉपुलर आर्टिकल्स का प्रकाशन।
• उनके निर्देशन में तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने पीएचडी पूरी की है।
• वे “फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी,” “फेलो ऑफ लिनन सोसाइटी, लंदन,” और “फेलो ऑफ इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी” जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत हैं।
सम्मान और पुरस्कार
• प्रो. तिवारी को उत्तराखंड रत्न, टीचर ऑफ द ईयर, बेस्ट डायरेक्टर, डॉ. जैदी अवॉर्ड जैसे सम्मानों से नवाजा गया है।
• राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार गवर्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त।
कार्यभार ग्रहण समारोह
प्रो. तिवारी के विभागाध्यक्ष बनने पर उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं और आश्वासन दिया कि वे सभी के सहयोग से विभाग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
बधाई देने वाले गणमान्य व्यक्ति
समारोह में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली, प्रो. नीरजा पांडे, डीन साइंस प्रो. चित्रा पांडे, डीन एग्रीकल्चर प्रो. जीत राम, पूर्व विभागाध्यक्ष (वानिकी) प्रो. एलएस लोधियाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों और शोधार्थियों की शुभकामनाएँ
प्रो. तिवारी को विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भी शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विभाग में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल रहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!