लेक सिटी वेलफ़ेयर क्लब ने किया फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ,१८ स्कूल के बच्चो ने किया प्रतिभाग
September 03, 2023
•
417 views
जनहित
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉ सुषमा बिष्ट शाह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन आज सीआरएसटी इंटर कॉलेज में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा दीप जलाकर किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 180 बच्चों ने भाग लिया जिनमें होली एकैडमी, वृंदावन सन्यास स्कूल, मदर हार्ट ,उमा लवली स्कूल ,सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट जॉन्स, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर , भारतीय शाहिद सैनिक विद्यालय ,राधा चिल्ड्रन एकेडमी ,नर्सरी स्कूल जूनियर , सेंट जोसेफ कॉलेज ,सेंट मैरी' कॉलेज लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, राम मोंटसरी सहित 18 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया इस मौके पर अजय भट्ट ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि क्लब ने इतने कम समय में काफी प्रगति की वह हर क्षेत्र में सभी लोगों को मंच उपलब्ध करा रहा है क्लब शहर में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि शुरुआत में छोटे-छोटे बच्चों को क्लब मंच उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा वह सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है लेक सिटी क्लब संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में कम कर रहा है विधायक सरिता आर्या ने कहा कि लेक सिटी क्लब सामाजिक धार्मिक रचनात्मक क्षेत्र में लगातार बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहा है उन्होंने क्लब को हर संभव मदद का आश्वासन दिया नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने कहा की बैंक अगले बार से इसका भव्य आयोजन करेगा इस कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में नैनीताल बैंक बच्चों को विगत वर्षों से प्रोत्साहित करता आया है कार्यक्रम के प्रायोजक संजय शाह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुढलाकोटी कार्यक्रम संयोजक कनिका रावत राणा सहसंयोजक दीपा पांडे डॉक्टर पल्लवी रानी शाह दीपिका बिनवाल प्रेम अधिकारी जीवंती भट्ट गीता शाह तन्नू सिंह हेमा भट्ट कविता त्रिपाठी अमित शाह नीरू शाह सरिता त्रिपाठी आभा शाह सीमा सेठ दीपा रौतेला ज्योति ढोंडियाल ,तुसी शाह रेखा जोशी, रमा तिवारी कविता गंगोला आदि महिलाएं उपस्थित थी संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!