लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक सम्पन्न, 12 जून को भव्य माता की चौकी
June 09, 2025
•
936 views
जनहित
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक सम्पन्न, 12 जून को होगा भव्य माता की चौकी कार्यक्रम
रुद्रपुर की गगन ग्रोवर भजन मंडली करेगी भजनों की प्रस्तुति
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष श्रीमती आभा शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 12 जून को मल्लीताल माल रोड स्थित होटल सेंट्रल में आयोजित होने वाली माता की चौकी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में तय किया गया कि माता की चौकी का आयोजन भव्य और भक्तिमय माहौल में किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती उर्मिला चौहान होंगी, जबकि श्रीमती सीमा सेठ, अमिता शाह, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट एवं रानी शाह को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम संयोजक उर्मिला चौहान ने बताया कि माता की चौकी का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे से होगा और सायं 6:00 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में रुद्रपुर से गगन ग्रोवर भजन मंडली को आमंत्रित किया गया है, जो माता के भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
बैठक में क्लब की सचिव श्रीमती सरिता त्रिपाठी सहित विनीता पांडे, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति ढोंडियाल, मीनू बुधला कोठी, लीला राज, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, नीलम गुप्ता, रेखा जोशी, कंचन जोशी, सरस्वती चिराला, तनु सिंह, अमिता शाह शेरवानी, मधुमिता, वंदना जोशी, भावना शाह, नीरू शाह, ज्योति वर्मा, दया कुंवर, सविता कुलारा, दीपा पांडे व गीता साह सहित क्लब की अनेक सदस्याएं मौजूद रहीं।
सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!