325 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ, लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रचा सेवा का नया आयाम
April 27, 2025
•
417 views
सामान्य
उत्तराखंड: 325 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ, लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रचा सेवा का नया आयाम
पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया शिविर का शुभारंभ, क्लब की सराहना
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब, नैनीताल द्वारा साइई हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में रविवार को नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 325 से अधिक लोगों का विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने क्लब की सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने हमेशा नगर के हित में कार्य किए हैं। उन्होंने भविष्य में भी क्लब को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
साइई हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. मोहन सती ने क्लब के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सहयोग बनाए रखने की बात कही।
स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, फिजिशियन, बाल रोग, नेत्र, महिला रोग, हड्डी रोग व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। शुगर, बीपी, ईसीजी, नेत्र परीक्षण समेत सभी जांच नि:शुल्क की गईं तथा जरूरतमंदों को दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, संयोजक पल्लवी गहतोड़ी, सहसंयोजक सीमा सेठ और उनकी टीम के रमा भट्ट, हेमा भट्ट, रानी शाह, दीपा पांडे, तन्नू सिंह, प्रगति जैन, तुसी शाह, कंचन जोशी, दया कुंवर, लीला राज, उर्मिला चौहान, ज्योति ढौंडियाल, रेखा पंत, अमिता शाह, जीवंती भट्ट, आशा पांडे, कविता त्रिपाठी, मीनाक्षी कीर्ति और विनीता पांडे सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
अंत में क्लब अध्यक्ष ने सभी चिकित्सकों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के लिए इसी तरह प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!