स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लेक सिटी क्लब ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
August 14, 2023
•
519 views
पर्यटन
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंदर देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम शहीद स्थल दर्शन घर में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के तहत कल के सभी सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए सर्वप्रथम क्लब की सदस्य सरिता त्रिपाठी द्वारा वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन गीत गाया उसके बाद शीला साह द्वारा छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद ज्योति भट्ट द्वारा जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी गीत गाकर सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया उसके बाद क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा संदेशे आते हैं आदि देशभक्ति से गाने गाए क्लब की वरिष्ठ सदस्य khasti bisht ने कहा कि आज हम आजादी की 76 वीं वर्षगांठ बना रहे हैं आज हम विश्व में सबसे बड़ी ताकत बन गए हैं आज हम अमेरिका रूस चीन आदि का सामना डटकर कर रहे हैं आज हमने सभी क्षेत्र में तरक्की की है चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में या खेल के क्षेत्र में हो क्लब की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति ने कहा भारत और उन्नति के शिखर पर विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गया उन्होंने कहा की आजादी के लिए जिन शहीदों ने बलिदान दिया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे ने किया कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रमा भट्ट कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल सह संयोजक कविता त्रिपाठी रानी शाह प्रिमा अधिकारी जीवंती भट्ट अमित शाह कंचन जोशी लीला राज सोनू शाह तनु सिंह गीता शाह आभा शाह. दया कुमार पल्लवी राय रेखा त्रिवेदी सीमा सेठ रमा तिवारी डॉली वर्मा संगीता श्रीवास्तव ज्योति दोदियाल नीरू शाह रेखा जोशी सोनू शाह शांभवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत देश के वीर शहीदों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रदांजलि दी गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!