लेक सिटी क्लब की मेहंदी प्रतियोगिता 10 अगस्त को, दो वर्गों में बंटेंगी प्रतिभागी
August 04, 2025
•
425 views
सामान्य
उत्तराखंड: लेक सिटी क्लब की मेहंदी प्रतियोगिता 10 अगस्त को
DSA मैदान में होगा आयोजन, दो वर्गों में बंटेंगी प्रतिभागी
नैनीताल, 4 अगस्त। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आगामी 10 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु रमा तिवारी को संयोजक, तथा कविता त्रिपाठी और अनुराधा भट्ट को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
सचिव कविता त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी—जूनियर वर्ग (13 वर्ष तक / कक्षा 8 तक) और सीनियर वर्ग (13 वर्ष से ऊपर)। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे DSA मैदान में होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छापे की मेहंदी स्वीकार नहीं की जाएगी, केवल हस्तनिर्मित डिजाइन मेहंदी ही मान्य होगी।
कार्यक्रम की तैयारी में हेमा भट्ट, रानी शाह, गीता शाह, मंजू बिष्ट, विनीता पांडे, रमा भट्ट, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, ज्योति ढोंडियाल , प्रगति जैन, कंचन जोशी, मधुमिता, भावना शाह, वंदना जोशी, संगीता श्रीवास्तव, तुसी शाह, तनु सिंह, जया वर्मा, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ, दया कुंवर, सविता कुलारा, रेखा जोशी, लीला राज, सरस्वती चिराला, तारा चौधरी, तनप्रीत, मानसी गर्ग आदि सदस्याएं सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।
इच्छुक प्रतिभागी संपर्क करें – ‘गुड लक’, बड़ा बाजार, मल्लीताल।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!