२३ अप्रैल को होगा लेक सिटी क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
April 04, 2023
•
323 views
जनहित
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 23 अप्रैल को सी आर एस टी इंटर कॉलेज मैं विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हल्द्वानी के प्रख्यात चिकित्सक डॉ प्रकाश पंत ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीलांबर भट्ट , डॉ विजय पंत, चर्म रोग विशेषज्ञ ,डॉ एच् एल कुशवाह ओर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोमा पंत उपस्थित रहेंगे क्लब द्वारा अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है क्लब की अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि ओर सचिव रमा भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रेमा अधिकारी जीवन्तता भट्ट और ज्योति ढोंडियाल को संयोजक ओर रानी साह ,दीपिका बिनवाल ओर दीपा पांडेय को सह संयोजक बनाया गया है जो भी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहते है वो निम्न नंबरो पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है 875513254 8630398696 9568305828 कैंप की तैयारियों में अध्यक्ष मीनू बुडलाकोटि ,सचिव रमा भट्ट, अमिता साह ,हेमा भट्ट, दीपा रौतेला, कविता त्रिपाठी, कविता गंगोला, प्रगति जैन, कंचन जोशी ?गीता साह, रेखा पंत ,संगीता श्रीवास्तव, तूसी साह ,विनीता पांडेय, मंजू बिष्ट आभा साह ,लीला राज ,सीमा सेठ, लीला जोशी ,सोनू साह आदि लोग लगे हुवे है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!