लेक सिटी क्लब की व्यंजन प्रतियोगिता 27 नवंबर को होटल सेंट्रल में आयोजित होगी
November 06, 2024
•
820 views
सामान्य
उत्तराखंड: लेक सिटी क्लब की व्यंजन प्रतियोगिता 27 नवंबर को होटल सेंट्रल में आयोजित होगी
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक ज्योति ढोंडियाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इस वर्ष के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। यह तय हुआ कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए सचिव दीपा पांडे को संयोजक बनाया गया है, जबकि अमिता शाह, हेमा भट्ट, सीमा सेठ, और कंचन जोशी को सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रतियोगिता का प्रायोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम है।
कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे के अनुसार, प्रतियोगिता तीन वर्गों - मीठा, नमकीन, और नॉनवेज में आयोजित की जाएगी। क्लब की अध्यक्ष ज्योति दोदियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से होटल सेंट्रल में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 94107 49602 पर संपर्क कर सकते हैं। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना है।
तैयारियों को लेकर विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, गीता शाह, रानी शाह, मीनाक्षी कीर्ति, मंजू बिष्ट, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, आभा शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, रेखा पंत, रेखा जोशी, नीरू शाह, डॉ. पल्लवी राय, मधुमिता, अमिता शेरवानी, संगीता श्रीवास्तव, लीला राज, कविता जोशी, पुष्पा कांडपाल, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर, और सरस्वती शिराला जैसी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहीं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!