लेक सिटी क्लब ५० मेधावी छात्रो को करेगा ड्रेस वितरण
June 27, 2024
•
679 views
पर्यटन
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष ज्योति ढोंडीयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया कि क्लब द्वारा इस बार चमन लाल बजाज की स्मृति में ड्रेस वितरण का आयोजन 12 जुलाई को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा क्लब द्वारा इस बार चमन लाल बजाज की स्मृति में विद्यालय के 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित की जाएगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी होगी विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या होगी कार्यक्रम ठीक 11:00 बजे से विद्यालय के प्रांगण में संपन्न होगा कार्यक्रम की सफलता के लिए हेमा भट्ट मीनू बुधला कोठी रानी शाह शाह अमी ता शाह सीमा सेठ तनु सिंह कविता त्रिपाठी त्रिपाठी प्रगति जैन प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल कविता गंगोला रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव लीला राज कंचन जोशी विनी ता पांडे आभा शाह गीता शाह मंजू बिष्ट अमिताशेरवानी रमा भट्ट रमा तिवारी आदि सदस्य लगे हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!