अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर रात्रि में आवागमन पर प्रतिबंध
November 08, 2024
•
499 views
जनहित
उत्तराखंड: अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर रात्रि में आवागमन पर प्रतिबंध
अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा 8 नवंबर 2024 को आदेश जारी किया गया है कि अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 (क्वारब पुल के पास) पर भूस्खलन जोन होने के कारण सड़क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए १८ नवंबर तक रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सड़क की संकरी चौड़ाई और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसके साथ ही वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा-विनायक-शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-13) और खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-14) शामिल हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!