कूटा शिष्टमंडल ने कुलपति से की भेंट, प्राध्यापकों की मांगों पर चर्चा
September 01, 2024
•
585 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के शिष्टमंडल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत से भेंट की और प्राध्यापकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। इस मौके पर कूटा के सदस्यों ने नए कुलपति का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कूटा ने कुलपति से मांग की कि प्राध्यापकों की करियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने सहायक प्राध्यापकों के एडवांस इंक्रीमेंट की लंबित प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही करने की भी मांग की। इसके साथ ही, कूटा ने प्राध्यापकों और कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की गोल्डन कार्ड योजना और सामूहिक बीमा योजना को लागू करने का अनुरोध किया, जिसका शासनादेश जनवरी 2024 में जारी हो चुका था लेकिन अब तक लंबित है।
कूटा ने यह भी कहा कि शीत और ग्रीष्म अवकाश की संख्या कम करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाए और ईएल (Earned Leave) सुविधा लागू की जाए या पूर्ण अवकाश दिए जाएं। इसके अतिरिक्त, दस साल से अधिक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को लेवल 15 प्रदान करने की मांग की गई, जो पहले से ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लागू किया जा चुका है।
शिष्टमंडल ने आवास की मरम्मत, स्पेशल कैजुअल लीव सहित अन्य शासनादेशों को लागू करने का भी अनुरोध किया। कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, और डॉ. उमंग सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!