डीएसबी परिसर में कुंवर सर्वेंद्र ने दी पीएचडी की मौखिकी परीक्षा
February 05, 2025
•
457 views
जनहित
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर में कुंवर सर्वेंद्र ने पीएचडी की मौखिकी परीक्षा दी
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोधार्थी कुंवर सर्वेंद्र ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा (वाइवा) सफलतापूर्वक संपन्न की। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें नालंदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्याम सिंह फर्त्याल एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए।
सर्वेंद्र ने पूर्व डीन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एस.सी. सती और एनबीआरआई लखनऊ के डॉ. मोहंती के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उनका शोध विषय “मेटाबॉलिट्स एंड जीनोमिक प्रोफाइलिंग ऑफ द अंडर-यूटिलाइज्ड ट्रॉपिकल लेगुमी विंग्ड बीन (Psophocarpus tetragonolobus) फॉर सस्टेनेबल यूस” रहा। इस पौधे को न्यूट्रीशनल दृष्टि से बेहद उपयोगी माना जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, फैट, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी की देखरेख में यह परीक्षा संपन्न हुई। मौखिकी परीक्षा के दौरान विभाग के प्रोफेसर, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुल्बे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की सहित शोध छात्र विशाल बिष्ट, वसुंधरा, आनंद, दिशा आदि मौजूद रहे।
शोधार्थी कुंवर सर्वेंद्र की इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!